(बॉलीवुड डेस्क): रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की कमाई महज 10 दिनों में 300 करोड़ के करीब पहुँच गयी हैं,रजनीकांत की जेलर ने 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड बना दिया था। रिलीज के 10 दिन बाद भी रजनीकांत तहलका मचा रही है। नेलसन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी जेलर में रजनीकांत के अलावा, मोहनलाल और शिवराज कुमार लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ताबड़तोड़ कमाई के साथ-साथ जेलर को फिल्मी फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नहीं, जेलर का दुनियाभर में भी अलग क्रेज है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी शानदार है। दुनियाभर में जेलर ने 500 करोड़ के पार कमाई की है। तमिल सिनेमा की ये तीसरी फिल्म है, जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। 

#Tamannaah Bhatia,#Rajinikanth Movie,#Jailer Box Office Collection,#Jailer,#Bollywood News,#Rajinikanth,