इजरायल हमास के बीच जंग अमेरिका ने इजरायल को दिया हर मोर्चे पर मदद का भरोसा
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): इजरायल-फिलिस्तीन की जंग और भी तेज और क्रूर होती जा रही है. अब तक दोनों तरफ के लगभग 3 हजार से ज्यादा नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं. इजरायली वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने अल-फुरकान पड़ोस में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार देर रात इजरायल को हर मोर्चे पर मदद का वादा किया है. इतना ही नहीं वो इजरायल की मदद के लिए अपने सबसे खरतनाक हथियार भी इजरायल भेज रहा है. स बीच इजरायल ने दावा किया है कि उसने हमास से गाजा बॉर्डर के कुछ क्षेत्रों से कंट्रोल वापस ले लिया है. हमास द्वारा 6 अक्टूबर को इजरायल पर किए गए हमले को देश के 75 साल के इतिहास का सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल में हुए नरसंहार की तुलना इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस की क्रूरता से की. ISIS ने जब सीरिया और ईराक के बड़े हिस्से पर अपना कंट्रोल कर रखा था तब ऐसे ही अत्याचार वहां पर भी किए गए थे. इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि हमास के साथ युद्ध के लिए लगभग 300,000 सैनिक अब गाजा पट्टी के पास तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी पैदल सेना, बख्तरबंद सैनिक, हमारे तोपखाने कोर और रिजर्व से कई अन्य सैनिकों को तैनात किया है.
#Benjamin Netanyahu#Joe Biden#IsraeliPalestinianConflict#Israel-Hamas War#Israel-Palestine Conflict#Israel Gaza Conflect,







