हिट एंड रन कानून के विरोध में मुजफ्फरनगर में भी ड्राइवरों ने किया चक्का जाम
मुजफ्फरनगर.खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ट्रक ट्राइवर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं. हिट एंड रन मामले में प्रस्तावित नए कानून के तहत 10 साल सजा और जुर्माना के विरोध में सोमवार को शहर के दो लाख से ज्यादा ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए। पूरे उत्तर प्रदेश के साथ मुजफ्फरनगर में भी दूसरे दिन हड़ताल जारी रही। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है, जिसका विरोध किया जा रहा है। ट्रकों की हड़ताल होने से दूध, सब्जी और फलों की आवक नहीं हुई और कीमतों पर इसका सीधा असर देखने को मिला। पेट्रोल-डीजल की सप्लाई रुक गई, जिससे लोकल ट्रांसपोर्ट और आम लोगों को आवाजाही में दिक्कत उठानी पड़ रही है। ड्राइवरों का कहना है कि अगर एक्सीडेंट होता है, तो 7 लाख का जुर्माना वह कहां से भरेंगे, क्योंकि वह बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। निजी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते रोडवेज में कार्यरत ड्राइवर में भी भय का माहौल है, जिसके चलते रोडवेज बसों का भी चक्का जाम है, मुजफ्फरनगर में रोडवेज ड्राइवरों ने रोडवेज बस स्टैंड पर बसों को खड़ी कर चक्का जाम कर दिया। यूपी के गाजियाबाद में भी ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन चल रहा है. हिट एंड रन कानून का विरोध जताया गया है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से कानून वापस लेने की मांग की है
#hitandrunlaw#Muzaffarnagarnews#UPNews#DriverStrike#TruckDriversProtest,







