देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है. आज शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य में 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके लिए मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी 17 अप्रैल की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर-टु-डोर प्रचार कर सकेंगे। उत्तराखंड से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी शाम पांच बजे से सील हो जाएंगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगदंडे ने बताया, राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के दृष्टिगत मौसम विभाग ने मौसम संबंधी अनुमान उपलब्ध कराया है। 17 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा।

#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection,