हिमाचल प्रदेश है तैयार, फिर चुनने को मोदी सरकार: सीएम धामी
शिमला/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शिमला, हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार कश्यप के समर्थन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के प्रवासी भाई-बहनों को सम्बोधित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। उपस्थित सम्मानित जनों से मिले अपार स्नेह, समर्थन व आशीर्वाद हेतु हृदय की गहराइयों से आभार !

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश की देवतुल्य जनता अब कांग्रेस की भ्रष्टाचारी नीतियों एवं परिवारवाद को पहचान चुकी है और इस चुनाव में अपने वोट की चोट से इन्हें सबक सिखाने जा रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हिमाचलवासी राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं।
#Election2024#LoksabhaElection2024#cmpushkarsinghdhami#cmdhami#pushkarsinghdhami,







