खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी हैं, आईएमडी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी. केरल में मानसून समय से दो दिन पहले आया है. केरल के कई शहरों में जोरदार बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि साइक्लोन रेमल की वजह से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को केरल तट और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में समय से पहले दस्तक दे दी. जून से सितंबर तक सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. पिछले सात साल में यह पहली बार है जब मानसून पूर्वानुमान से पहले ही एंट्री कर गई है. इस तरह से इस साल मानसून पूर्वानुमान 1 जून की तुलना में दो दिन पहले ही दस्तक दे दी.

#MonsoonarriveearlyinIndia#Monsoon News,