लखनऊ, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क):  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों को आत्म अनुशासन की नसीहत दी। उन्होंने कहा की भगवान शिव बनने के लिए उनके जैसी साधना और भक्ति भी करनी पड़ेगी। सोशल मीडिया पर कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ की कई घटनाओं के वीडियो वायरल हुए। माना जा रहा है मुख्यमंत्री ने उसी के मद्देनजर ये बयान जारी किया है। दरअसल, कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कावंडिए उत्पाद मचा रहे है. कई जगह से तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना चाहिए. पर्व-त्योहार बिना आत्म अनुशासन के पूरा नहीं होता है. हाल-फिलहाल में बीते दिन गाजियाबाद में कावड़ यात्रियों के लिए रिजर्व लेन में पुलिस की गाड़ी घुसने में कावड़ियों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान कावड़ियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए नज़र आए. 
सीएम बोले, सभी शिवभक्त कांवड़ियों से मेरा ये विशेष अनुरोध है कि देवादिदेव महादेव की कृपा हम पर बनी रहे। हम व्यवस्था के साथ जुड़कर इस पूरी यात्रा का आनंद लें और पूरी श्रद्धा तथा विश्वास के साथ आत्म अनुशासन का परिचय देते हुए इस पावन श्रावण मास के कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। योगी ने कहा कि जैसे कि हम देख रहे हैं, असीम श्रद्धाभाव के साथ जनता जनार्दन, समाज के अलग-अलग तबके के लोग कांवड़ियों की सेवा के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं।

#Kanwar Yatra 2024#Kanwar Yatra #UP News #Kanwar Yatra Controversy,