मुज़फ्फरनगर में नकाबपोशों ने ट्यूशन पढने आयी छात्राओं से की छेड़छाड़
मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी के मुज़फ्फरनगर में नकाबपोशों द्वारा ट्यूशन पढने आयी छात्राओं से छेड़छाड़ का एक वीडियो सामने आया हैं, शुक्रवार को बाइक सवार तीन नकाबपोश मनचलों की काली करतूत सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई. बता दें कि ये तीनों लफंगे नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और उन्हें जान से मारने की धमकी देते नजर आए. जानकारी के अनुसार मौहल्ला पंचमुखी निवासी पंजाबी समाज की एक छात्रा आज गांधी कालौनी में मनोज भाटिया के कोचिंग सैंटर में ट्यूशन पढने आयी थी, जैसे ही वह कोचिंग सैंटर के बाहर आकर रूकी तभी बाईक पर सवार तीन नकाबपोश मनचले वहां आकर रूके और छात्रा के सामने बाईक अडाते हुए बोले, कि तू हमें गाली देकर आयी है, उन्होंने धमकी दी या तो सॉरी बोल वरना अभी गोली मार देंगे। इस मामले में छात्रा के पिता की ओर से अज्ञात में तहरीर दी गयी है। इस घटना को पुलिस ने बेहद गम्भीरता से लिया और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने दो टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों मनचलों की तलाश शुरू की, जिसमें देर रात्रि में पुलिस ने दो मनचलों को लंगडा कर गिरफ्तार कर लिया, जिनके नाम शोभित पुत्र अनिल शर्मा निवासी गंगा विहार व उज्जवल कुमार पुत्र प्रवेंद्र पाल निवासी आदर्श कॉलोनी बताये गए हैं, जबकि उनके तीसरे साथी की तलाश जारी है।
इस घटना के बारे में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि 'गांधी कॉलोनी में आज शाम को ट्यूशन पढ़ने वाली बालिकाओं से तीन नकाबपोश लड़कों ने बदतमीजी की जिसकी वीडियो वायरल हो रहा है. मुझे गांधी कॉलोनी के वासियों ने तुरंत सूचना दी, तो मैंने एसएसपी से बात कर कहा कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसमें किसी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा. ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी है कि किसी भी प्रकार की घटना, दुर्व्यवहार और बेटियों-महिलाओं के साथ बदतमीजी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
# Muzaffarnagar news# UP News #UP Crime News #Muzaffarnagar Crime News,







