(स्पोर्ट्स डेस्क): दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज की कर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले बैटिंग करते हुए भारत को 6 विकेट पर 124 रन पर रोकने के बाद साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया. दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन बनाए. कोएत्जे ने नाबाद 19 रन बनाए. भारत के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और उसके गेंदबाजों ने भारत को शुरुआती झटके देकर भारतीय बल्लेबाजों को विशाल स्कोर खड़ा करने से रोका। भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। हार्दिक के अलावा अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर 27 रन और तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली।  इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

#INDvsSA #T20 #Teamindia #BCCI #INDvsSA2ndT20Match,