देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : संभल में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची थी पुलिस लेकिन सपा सांसद बर्क की गली में सालो से बंद पड़ा मंदिर मिला, पुलिस के दरवाजा खोलने पर मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा ओर शिवलिंग मिला। एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने मंदिर की साफ-सफाई की। डीएम और एसपी की मौजूदगी में इस इलाके में प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया और मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया। मंदिर को पुराने स्वरूप में लौटने का प्रयास जारी है। जानकारी करने पर पता चला की पहले यहां हिंदू आबादी हुआ करती थी। लेकिन 1978 के सांप्रदायिक दंगे के दौरान कई हिंदू घरों में आग लगा दी गई। डर के चलते हिंदू परिवारों ने यहां से पलायन कर दिया और हिंदू आबादी वाले इलाके में बस गए। विष्णु सरन ने बताया कि पहले इस मंदिर में भजन कीर्तन हुआ करते थे,  मंदिर के बराबर में ही एक कुआं है। जिसको अकील अहमद ने पाट दिया। मंदिर मुस्लिम आबादी में होने के चलते उस पर कब्जा कर मकान में मिला लिया है।

#Sambhal #HanumanMandir #UPPolice #ZiaUrRehmanBarq #Sambhal #ShivlingfoundinSambhal #SambhalNews #UPNews,