चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
(स्पोर्ट्स डेस्क) : भारत ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हारकर अजय बना हुआ हैं , भारत चैंपिंयस ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में तीनों मैच जीतने वाला इकलौता देश है. अब भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. भारत ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए थे. जवाब में कीवी टीम 205 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटके. चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मैच में तेज गेंदबाज मैट हेनरी कहर बनकर टूटे। उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 42 रन खर्च किए। भारत ने ग्रुप चरण में अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी।
#ChampionsTrophy ##ChampionsTrophy2025 #ICC #BCCI Teamindia,







