खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले 3 आतंकियों का स्केच बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया है. मंगलवार को हुए भयावह आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 लोगों की मौत हो हुई है। इस कायराना हमले में 17 लोग घायल भी हुए हैं। लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है. गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार से श्रीनगर में डेरा डाले हैं. उन्हें लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठकें की थीं. इस हमले के शिकार हुए अधिकतर लोग पर्यटक थे, जो अपने परिवारों के साथ 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बायसरन घूमने आए थे। सूत्रों का कहना है कि हमलावर पूरी तैयारी से आए थे. उनके पास एके-47, एके 56 और एम4 असॉल्ट रायफल जैसे घातक स्वचालित हथियार थे, जिनसे कुछ सेकेंडों 30 तक गोलियां बरसाई जा सकती हैं. सूत्रों ने यह भी बताया है कि आतंकी हमले में अब तक छह आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई है। हमलावरों में दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकी शामिल थे। दो अन्य के बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है। हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। 

इस आतंकी हमले में मारे गए 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। इनमें उत्तर प्रदेश के कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी, पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बिटन अधिकारी, कोलकाता के ही समीर गुहा और पुरुलिया जिले के मनीष रंजन। मनीष मूलत: बिहार के रहने वाले थे। हरियाणा के रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, कर्नाटक के बंगलूरू के भरत भूषण, शिवमोगा के कारोबारी मंजुनाथ राव, महाराष्ट्र के दलीप जयराम देसाई, अतुल श्रीकांत मोने, गुजरात के हिम्मत भाई, प्रशांत कुमार बलेश्वर, मनीश राजदान, रामचंद्रम और सूरत के शलिंद्र कालापिया, भागवनगर के समित और यतीश परमार, बोटन अधकेरी और संजय लखन, अनंतनाग के सैयद हुसैन शाह शामिल हैं। इस आतंकी हमले में कुल 26 लोग मारे गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा छह लोग महाराष्ट्र से, गुजरात, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक से तीन-तीन, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, केरल और ओडिशा से एक-एक और एक नेपाली नागरिक की जान गई। हमले में 17 लोग घायल हैं।

हलगाम आतंकी हमले में मारे गए 27 लोगों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान जम्मू-कश्मीर सरकार ने किया है. घायलों को दो लाख रुपये की मदद दी जाएगी. श्रीनगर में गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.सूत्रों के अनुसार, पार्थिव शरीरों को परिवारजनों के साथ एयरपोर्ट भेजा जाएगा. फिर फ्लाइट से उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. 

#PahalgamAttack #PahalgamTerrorAttack,