पंजाब ने मुंबई को हराकर क्वालिफायर-1 में की जोरदार एंट्री
(स्पोर्ट्स डेस्क): पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर क्वालिफायर-1 में जोरदार एंट्री की हैं. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने तय कर लिया है कि पंजाब किंग्स पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी. वहीं मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मैच के जरिये फाइनल की राह तय करनी होगी. मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 184 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 187 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। पंजाब की तरफ से ए विजय कुमार वैशाक ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, 20वें ओवर में अर्शदीप ने भी दो विकेट अपने नाम किए. हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर टीम को 184 के स्कोर तक पहुंचाया. जिसके जवाब में पंजाब ने 19वें ओवर में ही अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिश ने अर्धशतकीय पारी खेली. सलामी बल्लेबाज प्रियांश ने नौ चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाए। वहीं, इंग्लिश ने 42 गेंदों में 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने टीम को जीत दिलाई। वह 16 गेंदों में 26 और नेहाल वढेरा दो रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए मिचेल सैंटनर ने दो और बुमराह ने एक विकेट लिया।
मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब की तरफ से एकदम कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. विजय कुमार वैशाक ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, 20वें ओवर में अर्शदीप ने भी दो विकेट अपने नाम किए. वहीं, मार्को यान्सन ने रेयान रिकेल्टन और हार्दिक पांड्या को विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी. हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर टीम को 184 के स्कोर तक पहुंचाया.
#IPL #IPL2025 #PBKSvsMI,







