खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : देश में इन दिनों चर्चा का विषय बने राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. राजा की हत्या की मास्टरमाइंड उसकी बेवफा पत्नी सोनम ही निकली है। पुलिस ने सोनम के साथ में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पर पैसे का लालच देकर हत्या करवाने का आरोप लगाया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, सोनम ने शादी के केवल तीन दिन बाद ही अपने पति राजा की हत्या की प्लानिंग कर ली थी. यह खुलासा सोनम और राज कुशवाहा की मोबाइल चैट्स से हुआ है.
सोनम और राज के बीच पांच महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। राज ने कबूल किया कि सोनम से अफेयर 4 से 5 माह का था। पिता के हार्ट पेशेंट होने से सोनम लव मैरिज नहीं कर पा रही थी। पिता समाज में शादी करना चाहते थे इसलिए उसने राजा से शादी को हां कर ली थी। उसने पहले ही तय कर लिया था कि शादी के बाद राजा को मारकर राज के साथ रहने लगेगी। इसके बाद राजा और सोनम की 11 मई को शादी हुई। 16 मई को सुपर कॉरिडोर के कैफे में राजा की हत्या की साजिश रची गई। प्रेमी राज ने दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को साथ में लिया। उसी रात छह घंटे तक फोन पर सोनम को हत्या की पूरी योजना समझाई गई। हत्या के पहले राज ने आरोपियों को 50 हजार, एक कीपैड, एक एंड्रॉइड मोबाइल और नई सिम दिलाई। पुलिस की जांच में यह भी सामने आ चुका है कि सोनम ने शिलॉन्ग ट्रिप के दौरान राजा को अलग-थलग करने और सुनसान जगह पर ले जाने की योजना बनाई थी. अब पैसों का लालच और एडवांस पेमेंट की बात सामने आने से मामला और गहराता जा रहा है. 

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे, लेकिन 23 मई को अचानक दोनों लापता हो गए.  इसके बाद, 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में मिला. शव के पास एक झरना था, और पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. राजा रघुवंशी पर दो बार हमला किया गया था. एक बार सिर के पीछे और एक बार सिर के आगे वार किया गया. इस हमले में राजा की मौत हो गई. राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक पत्नी सोनम रघुवंशी सहित अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन गिरफ्तारियों के बाद सोनम से जुड़ी कई कहानियां सामने आ रही हैं. वहीं, इस साजिश में शामिल अन्य लोगों के नाम भी उजागर हो रहे हैं, जिनमें सोनम के अलावा सबसे बड़ा नाम राज कुशवाहा का है. राज  के साथ सोनम के अफेयर का कथित रूप से दावा किया जा रहा है.

साजिश को अंजाम देने के लिए सोनम और राज ने शिलांग को ठिकाना चुना। इसी के तहत सोनम ने राजा को हनीमून के लिए शिलांग जाने के लिए मनाया। दोनों ने राजा की हत्या के लिए भाड़े पर तीन हत्यारे किए। खुद शिलांग न जाकर राज ने तीनों हत्यारों आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी को इंदौर से ही सोनम-राजा के पीछे लगा दिया। शिलांग में राजा ने जहां से स्कूटर किराये पर लिया, वहीं से हत्यारों ने भी बाइक किराये पर ली थी। तीनों ने खुद को मप्र का बताकर राजा का विश्वास जीता और साथ में घूमते रहे। तीनों हत्यारों को दंपती के साथ एक गाइड ने भी देखा था। यह सुराग भी पुलिस के लिए इस मामले में अहम साबित हुआ। सोनम के सामने ही हत्यारों ने राजा की सोहरा स्थित बंद पार्किंग यार्ड में धारदार हथियार से हत्या की। इसके बाद राजा के शव को खाई में फेंक दिया। शव ठिकाने लगाने के बाद तीनों हत्यारे अलग हो गए।  

#SonamRaghuwanshiArrested #RajaMurderCase #RajaSonam,