खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग आरसीबी टीम की आईपीएल जीत के जश्न में हिस्सा लेने के लिए एकत्र हुए थे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई दुखद भगदड़ के लिए अत्यधिक भीड़ को जिम्मेदार ठहराया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में एंट्री फ्री होगी, इस घोषणा की वजह से ज्यादा भीड़ जुटी और संकरे गेट के कारण बुधवार को बेंगलुरु में त्रासदी हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.  मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए।
रिपोर्ट के अनुसार, हजारों लोगों ने अंदर घुसने की कोशिश की और सभी दिशाओं से लोगों को संकरे प्रवेश द्वार से बाहर निकाला जा रहा था. तभी भगदड़ शुरू हो गई. शुरू में लोग दब गए और चोटिल हो गए. फिर जब और लोग अंदर घुसने की कोशिश करने लगे तो बैरिकेड गिर गए. इसके बगल में खड़े लोग इसके नीचे फंस गए और भीड़ के बीच घुसने की होड़ में वे कुचल गए.
भगदड़ की घटना को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. इस हादसे में 11 लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने के बाद अब विपक्ष ने कर्नाटक सरकार को घेरा है. बीजेपी ने इस घटना को 'सरकारी विफलता' और 'राजनीतिक लालसा' का नतीजा करार दिया है. बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "यह केवल भगदड़ नहीं थी, बल्कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की आपसी खींचतान से पैदा हुई एक सरकार-निर्मित त्रासदी थी. बीजेपी ने राहुल से मांग की कि वह इस हादसे पर तुरंत कार्रवाई करें और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को दिल्ली तलब करें. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस पूरे मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही डीके शिवकुमार को जनता से माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी ने कहा कि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल खुद कह रहे हैं कि उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यह बताता है कि आयोजन में भारी कुप्रबंधन हुआ.

#RCBVictoryParadeStampede #BengaluruStampede,