(स्पोर्ट्स डेस्क): एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम ऐलान हो गया हैं. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हैं. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तानी मिली है. वहीं आईपीएल में पिछले दो बार के फाइनलिस्ट कप्तान श्रेयस अय्यर की अनदेखी हुई है। यशस्वी जायसवाल का भी चयन नहीं हुआ है। इस स्क्वॉड में एक खास बात ये भी है कि पिछले आईपीएल के ऑरेंज कैप विनर साई सुदर्शन और पर्पल कैप विनर प्ररिष कृष्णा इस टीम में शामिल नहीं है. शुभमन की एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। भारत के लिए पिछला टी20 मुकाबला उन्होंने जुलाई 2024 में खेला था। 
एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पहले ग्रुप स्टेज होगा, इसमें हर टीम अपने ग्रुप की 3 टीमों से 1-1 मुकाबला खेलेगी. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सुपर 4 में प्रवेश करेंगी और बाकी की 4 टीमें बाहर हो जाएंगी. सुपर 4 में भी सभी टीमें प्रत्येक टीम से 1-1 मैच खेलेगी, जिसके बाद टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मैच होगा.
 

 

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

एशिया कप 2025 में भारत के मैचों का शेड्यूल

  • 10 सितंबर: IND vs UAE (दुबई) - शाम 7:30 बजे से
  • 14 सितंबर: IND vs PAK (दुबई) - शाम 7:30 बजे से
  • 19 सितंबर: IND vs OMAN (अबू धाबी) - शाम 7:30 बजे से

एशिया कप 2025 में खेलने वाली टीमें

एशिया कप में 9 सितंबर से 28 सितंबर तक 8 टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे. 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. जो इस प्रकार है.

  • ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई
  • ग्रुप बी: अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग

#AsiaCup #BCCI #Teamindia #ICC,