गिल-सूर्य फिर फेल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार
(स्पोर्ट्स डेस्क): दूसरे टी20 मैच में भारत को 51 रन से हारकर दक्षिण अफ्रीका पांच टी20 मैचों की सीरीज में एक-एक से बराबरी पर आ गया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका ने डिकॉक के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही, क्योंकि शुभमन गिल गोल्डन डक का शिकार बने. कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी है, जो 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत के लिए सिर्फ तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन तिलक वर्मा किसी दीवार की तरह दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने डटे रहे. उन्होंने 34 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. तिलक अंतिम ओवर तक मैदान में टिके रहे. हार्दिक पांड्या ने 20 रन और जीतेश शर्मा ने 27 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए ओटेनिल बार्टमैन ने चार विकेट झटके, जबकि लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और लुथो सिपाम्ला को दो-दो विकेट मिले।
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों मैचों में निराशा हाथ लगी. कप्तान के रूप में जब टीम मुश्किल में थी, तब सूर्या खुद भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का यह मैच पूरी तरह से भूलने लायक रहा. उन्होंने चार ओवर में 54 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं लिया. अर्शदीप के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह भी बेअसर रहे. उन्होंने चार ओवर में 45 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं मिला. इससे पहले, इस मैच में डिकॉक अलग ही रंग में नजर आए और उन्होंने शानदार पारी खेली। हालांकि, वह शतक लगाने से चूक गए। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी की
#INDvsSA2ndT20 #INDvsSA #BCCI #Teanindia #Gautamgambhir,







