सीएम योगी को धमकी देने वाले सपा विधायक शहजिल के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर
बरेली, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) । समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के बरेली स्थित पेट्रोल पंप का नक्शा पास नहीं होने के आधार पर गुरुवार को बुलडाेजर से ध्वस्त कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जोर-शोर से जारी है। इसकी जद में अब समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम भी आ गए हैं। प्रशासन ने गुरुवार को इस्लाम के अवैध पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक शहजिल के पेट्रोल पंप पर गुरुवार को सुबह 11 बजे बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी। सपा विधायक का यह पेट्रोल पंप बरेली-दिल्ली हाइवे पर परसाखेड़ा में भारत पेट्रोलियम कंपनी का एसईआरएस फिलिंग स्टेशन के नाम से संचालित हो रहा था। बता दें कि इस्लाम वही विधायक हैं, जिसने 02 अप्रैल को सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित अपने सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी को चेतावनी देने वाले अंदाज में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी पर उनके खिलाफ 04 अप्रैल को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।







