रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंडिया टीम का मैच छोड़ बाकी सभी मैचों में दर्शकों के लिए एंट्री फ़्री
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 में आयोजकों ने इंडिया वाले मैच छोड़ बाकी सभी मैचों में दर्शकों के लिए एंट्री फ़्री कर दी है। अब बिना किसी पास और टिकट खरीदे कोई भी दर्शक ब्रायन लारा-ब्रेट ली के जलवों को मैदान में देख सकेंगे। कल बारिश के कारण वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच नहीं हो पाया था.ये मैच भी अब आज कराया जा रहा. ऐन वक्त पर आयोजकों ने ये फैसला किया. इससे दर्शकों को Free Entry का ख़ास फायदा नहीं हुआ.शाम 7 बजे से तय कार्यक्रम के मुताबिक India-England का मैच होगा। आयोजक कम्पनी के प्रतिनिधि दीपक सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिर्फ उन्हीं मैचों के टिकट और पास की व्यवस्था रखी गई है, जिसमें भारत खेलेगा।
दीपक के मुताबिक कानपुर में भी गैर भारत वाले मैचों में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क था.सड़क सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए क्रिकेट सीरिज कराई जा रही. मैचों में बेशक गुजरे जमाने के दुनिया के दिग्गज खेल रहे लेकिन खास तौर पर भारत के मैचों और सचिन-हरभजन सिंह-युवराज सिंह के हुनर की झलक देखने का जोश और उत्साह लोगों में बहुत दिख रहा. मंत्रियों-विधायकों और नौकरशाहों में भी भारत के मैचों के पासों के लिए काफी उत्सुकता है।







