उत्तर प्रदेश में नया नियम, खेतों में कटीले तारों पर सरकार ने लगाया बैन
लखनऊ, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)। उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं को प्रवेश करने से रोकने के लिए व्यापक रूप से लगाए गए खेतों के अंदर कांटेदार तारों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है और इस संबंध में खेतों में रस्सियों का इस्तेमाल के निर्देश जारी किए है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा पशुओं को प्रवेश करने से रोकने के लिए व्यापक रूप से लगाए गए खेतों के अंदर कांटेदार तारों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को अपने खेतों में सामान्य रस्सियों का इस्तेमाल करने का निर्देश देने को कहा। दरअसल आवारा पशुओं को लगातार किसानों द्वारा खेतों में लगाए जा रहे कटीले तारों से हानि पहुंच रही थी। वे घायल हो रहे थे। शासन ने अब इन कटीले तारों को खेतों में लगाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही डीएम को आदेश दिया है कि वह इनको हटवाकर सामान्य रस्सी का किसानों से प्रयोग कराएं। अपर मुख्य सचिव डा रजनीश दुबे ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि पशु क्रूरता को रोके जाने के लिए किसानों द्वारा प्रयोग किए जा रहे कटीले व ब्लेड वाले तारों पर जिलों में पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाए। इन तारों को खेतों में किसान नहीं लगा सकेंगे। साथ ही जहां पर ये तार लगे हैं उनको हटाकर किसान सामान्य रस्सी का प्रयोग कर सकेंगे।







