(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे. वह सौ या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारत के 13वें क्रिकेटर होंगे. पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट से पहले बयान दिया है. उनका कहना है कि वह कितने समय तक खेलेंगे इसके बारे में नहीं बल्कि एक बार में केवल एक ही मैच के बारे में सोचते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.  सौवें टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा के पास बल्ले से इतिहास रचने का भी सुनहार मौका होगा. दरअसल सौवें टेस्ट मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अबतक शतक नहीं बना पाया है. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ जैसे धुरंधर से सौवें टेस्ट में शतक की उम्मीद थी लेकिन वह विफल रहे. सौवें टेस्ट में शतक लगाने की बात करें तो अब तक सिर्फ 9 बल्लेबाज ही यह कारनामा कर पाए हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं. वहीं पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो बल्लेबाजों को भी अपने 100वें टेस्ट में शतकीय पारी खेलने का अवसर मिला. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के भी एक बल्लेबाज ने यह ऐताहिसक उपलब्धि अपने नाम की है. चेतेश्वंर पुजारा ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक पुजारा 99 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई कीर्तमान स्थापित किए. उन्होंने अपने बैटिंग के दम पर भारत को कई टेस्ट जिताए हैं. पुजारा 99 टेस्ट की 169 पारियों में 7021 रन बनाए हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके नाम 19 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 206 रन नॉट आउट है. 

#Cheteshwar Pujara, #Cheteshwar Pujara 100th Test ,