Umesh Pal Hatyakand: उमेश पाल हत्याकांड का एक इनामी शूटर अतीक अहमद का करीबी मुठभेड़ में ढेर
प्रयागराज, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उमेश पाल और उनके गनर की हत्या मामले को लेकर यूपी पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने उमेश पाल के हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी का एनकाउंटर किया है । उमेश पाल हत्याकांड का एक इनामी शूटर अरबाज मुठभेड़ में मारा गया है। पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर का रहने वाला अरबाज अतीक अहमद के बेहद खास लोगों में शामिल था। वह अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली की गाड़ी चलाता था। अली के जेल जाने के बाद वह अहजम और अबान की गाड़ी चलाने लगा था। बताया जा रहा है कि बदमाश के साथ यह मुठभेड़ नेहरू पार्क के जंगल में हुई। इसी के साथ बाकी आरोपियों की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है।
तीन दिन पहले विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बदमाशों ने उनके घर के पास हत्या कर दी थी। मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर धूमनगंज घायल हो गए। अरबाज पर पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त क्रेटा कार से शूटरों को घटनास्थल तक ले जाने वाले अरबाज के नेहरू पार्क के पास होने की जानकारी मिलने के बाद एसओजी और पुलिस टीम ने घेरेबंदी की। पुलिस से घिरने पर वह बाइक से अपने एक साथी के साथ भागने लगा। उसने पुलिस पर फायरिंग भी शुरू कर दी। एक गोली धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के हाथ में लगी। इसके बाद पुलिस वालों ने भी उस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में अरबाज वहीं गिर गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
#Umesh Pal Hatyakand, #upnews, #Atiq Ahmed, #Umesh Pal murder case,







