सिंगटाली मोटर पुल निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक से की अपील
पौड़ी /देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पौड़ी और टिहरी जिलों के बीच गंगा नदी में सिंगटाली में मोटर पुल निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों के सब्र का बांध अब टूट चूका हैं, सरकार ने सतपुली समेत द्वारीखाल विकासखंड से देहरादून के बीच की दूरी कम करने के उद्देश्य से पौड़ी जिले के अंतर्गत कौड़ियाला-व्यासघाट मार्ग को मंजूरी दी थी। ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग से जोड़ने के लिए इस पर कौड़ियाला से एक किमी आगे सिंगटाली में गंगा नदी पर पुल का निर्माण प्रस्तावित किया गया, लेकिन विभिन्न कारणों से यह लटका हुआ हैं, क्षेत्रवासियों का कहना हैं की इस पुल के बनने से न केवल पौड़ी, टिहरी के निवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि यह गढ़वाल व कुमाऊं दोनों मंडलों के बीच दूरी भी घटाएगा। यह पुल सिंगटाली, व्यासी, सतपुली, रिखणीखाल, सिद्धखाल, नैनीडांडा, रामनगर होते हुए कुमाऊं मंडल को भी जोड़ने का काम करेगा। पुल के निर्माण से पौड़ी जिले की एक बड़ी आबादी के लिए ऋषिकेश व देहरादून की यात्रा आसान और निकट हो जाएगी। साथ ही यह मार्ग बदरीनाथ मार्ग से कोटद्वार के लिए सीधे जुड़ जाएगा।
सिंगटाली मोटर पुल निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक से भी अपील की हैं
https://khabarnewindia.com/post_video/apil.mp4
आदरणीय
मुख्यमंत्री जी
सांसद जी
विधायक जी पौड़ी गढ़वाल,
सोशल मिडिया व्हाट्सअप व फेसबुक के माध्यम से आप सभी को पुनः अवगत करना चाहता हूँ की क्षेत्र की जनता के हित के लिए यह सिंगटॉली पुल का निर्माण अत्यन्त आवश्यक है जिससे हमारे क्षेत्र की जनता जनार्धन का विकास हो सके व तमाम समस्या का हल हो सके. इस पुल के बनने से पौड़ी ओर सतपुली की दूरी भी कम हो जाएगी.
मुझे पूर्ण विश्वास है की हमारी समस्या का निवारण जल्द से जल्द होगा.
धन्यवाद.
सुनील बिष्ट
जिला संगठन मंत्री
भारतीय मजदूर संघ
देहरादून उत्तराखंड
#Singtali motor bridge, #dehradunnews, #uttarakhandnews, #dehradun ,,,







