PL 2023: गुजरात ने पंजाब को छह विकेट से दी मात
(स्पोर्ट्स डेस्क): गुरुवार को खेले गये मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की तीसरी जीत है और इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में शामिल हो गई है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन का मामूली स्कोर बनाया. गुजरात ने एक गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. गुजरात के लिए पेसर मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिए जिसके बाद ओपनर शुभमन गिल ने 67 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई. इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और गुजरात की शानदार गेंदबाजी के सामने 8 विकेट 153 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान शिखर धवन (8) और युवा ओपनर प्रभसिमरन सिंह कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हो गए.
#IPL 2023, #PBKS vs GT, #Punjab Kings, #Gujarat Titans,







