(स्पोर्ट्स डेस्क): कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स पर हार का सामना करना पड़ा है। उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रन से हरा दिया। ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स ने 20 ओवर में 20 ओवर में चार विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन बनाकर ही सकी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी को लेकर बात की जाए तो उसमें पूरी तरह से हैरी ब्रूक के बल्ले का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने इस मैच में सिर्फ 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा हैदराबाद की तरफ से कप्तान एडेन मारक्रम ने 50 और अभिषेक शर्मा ने 32 रनों की अहम पारी खेली, जिसके दम पर टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 228 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में मयंक मार्कंडे और मार्को यान्सिन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट हासिल किया. कोलकाता की टीम को इस मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 32 रनों की दरकार थी लेकिन वह सिर्फ 8 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.

#KKR vs SRH, #IPL 2023, #Sunrise Hyderabad, #Kolkata Knight Riders, #harry brook,