एशिया कप के आयोजन पर पाकिस्तान के एक फैसले से लटकी तलवार
(स्पोर्ट्स डेस्क): आगामी एशिया कप के आयोजन पर पाकिस्तान के एक फैसले से अब तलवार लटक रही है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अगले संभावित नए अध्यक्ष जका अशरफ ने हाइब्रिड मॉडल के तहत इसके आयोजन को नकार दिया है. ऐसे में पीसीबी और बीसीसीआई टकराव की स्थिति में आ गए हैं। जका अशरफ ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "पहला बिंदु यह है कि मैंने पहले भी हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार कर दिया था - क्योंकि मैं इससे सहमत नहीं हूं। अब जका अशरफ के इस बयान के बाद एशिया कप का आयोजन खतरे में दिख रहा है.
#Asia Cup,#Asia Cup 2023,#BCCI,#PCC,







