"दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन" के द्विवार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): "दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन" का द्विवार्षिक अधिवेशन गुरुवार को बी एस नेगी की अध्यक्षता एंव महासचिव एस एस चौहान के संचालन में नगर निगम सभागार में संपन्न हुआ जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बंसल एंव विशिष्ट अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने अपने संबोधन में पेंशनरों क़ी समास्याओं एंव मांगो से पूर्ण सहमति जताते हुए सहयोग का आश्वाशन दिया, नरेश बंसल ने आगामी सत्र में पेंशनरों के जरूरी मुद्दे संसद में उठाने क़ा आश्वसन दिया।

दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के महासचिव एस एस चौहान ने दो वर्ष का कार्यावृत प्रस्तुत किया, कोषाध्यक्ष अशोक शंकर ने आय व्यय पटल पर रखा, जिसे पारित किया गया पारित प्रस्तावों में हाथी बड़कला की सर्वे डिस्पेंसरी व रायपुर ओएफडी अस्पताल का सीजी एचएस में शीघ्र विलय किये जाने, हल्द्वानी व श्रीनगर में सीजी एचएस वेलनेस सेंटर खोले जाने, दून में आयुर्वेदिक यूनिट खोले जाने, सर्वे चौक स्थित केन्द्र में मौजूद भूखंड पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग एंव पेंशनरों के लिए कम्युनिटी हाल का निर्माण किये जाने, केन्द्रों पर बीपी, शुगर जांच, ड्रेसिंग,आदि की व्यवस्था,संस्था का पंजीकरण उत्तराखण्ड नाम से किये जाने आदि शामिल थे।

कार्यक्रम में दून सहित ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी,टिहरी अल्मोड़ा,पौड़ी आदि से बड़ी संख्या में पेंशनर आये थे जिनमें एन एन बलूनी, के एस बंगारी, रवींद्र सेमवाल, विष्णु शर्मा,अशोक शंकर, एच एस काला, जयानन्द,बलबीर राणा, आई एस पुंडीर, अनिल वर्मा व स्वामी एस चंद्रा आदि शामिल थे।

#Doon Central Pensioners Association,#Naresh Bansal,#dehradunnews,#uttarakhandnews ,







