(स्पोर्ट्स डेस्क) : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में कई बदवाल देखने को मिले है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया हैं, वहीं कप्तानी रोहित शर्मा के ही पास है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी करने वाले रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वही भारत के दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को उनके खराब फॉर्म की वजह से बीसीसीआई ने टीम से बाहर कर दिया है. फरवरी 2019 से लेकर अब तक पुजारा ने टेस्ट की 35 पारियों में 29.98 की साधारण औसत से 1769 रन बनाए थे। बीसीसीआई ने पुजारा को बाहर कर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ सरीखे युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है.  

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

#Cheteshwar Pujara,#IND Vs WI, Indian Squad For Test,#IND vs WI, #BCCI,#Team India,#India Cricket Team,