मुज़फ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आगामी कावड़ यात्रा 2023 की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी, सकुशल यात्रा संपन्न कराने के लिए अधिकारी जुट गए हैं, इसी क्रम में जनपद में कावड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे इसको लेकर मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी ने जिला पंचायत सभागार में कांवड़ यात्रा के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। सावन शुरु होने के साथ ही कावड़ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। यानी इस साल कावड़ यात्रा का आरंभ 4 जुलाई से होगा। कावड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल कावड़ लेने के लिए जाते हैं। 
 

#Kanwar Yatra 2023,#Muzaffarnagar News,