'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में लहराया तिरंगा
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया. मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में भी तिरंगा की तस्वीर लगाई है. उन्होंने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की थी. इसके बाद 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत देश के तमाम लोगों और नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी डीपी को तिरंगे से बदल दिया हैं, 'हर घर तिरंगा' अभियान न सिर्फ देश के नागरिकों के जहन में देशभक्ति की भावना का सृजन करेगा, बल्कि धर्म, जाति, प्रांत, भाषा से अलग एक-दूजे से हमारे रिश्ते और भाईचारे को मजबूती देगा. भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी के तहत हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है, जिसके माध्यम से स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश वासियों को अपने लोगों संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाना है।
#HarGharTiranga,#Independence Day 2023,#Amrit Mahotsav of Independence,#PM Modi,







