69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में द कश्मीर फाइल्स को मिला नरगिस दत्त पुरस्कार
(बॉलीवुड डेस्क): 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में 'द कश्मीर फाइल्स' को राष्ट्रीय एकता श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार दिया गया। 'द कश्मीर फाइल्स' को नरगिस दत्त अवॉर्ड मिलने पर फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर अनुपम खेर ने अपनी खुशी जाहिर की है. निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने म्मान के लिए सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए धन्यवाद। द कश्मीर फाइल्स को पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को एक श्रद्धांजलि है। विशेषकर आज के संदर्भ में यह दर्शाता है कि जब मानवता न हो तो क्या होता है। भारत के सभी नागरिकों को धन्यवाद।” उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए धन्यवाद। द कश्मीर फाइल्स को पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को एक श्रद्धांजलि है। विशेषकर आज के संदर्भ में यह दर्शाता है कि जब मानवता न हो तो क्या होता है। भारत के सभी नागरिकों को धन्यवाद।”
#NationalFilmAwards2023#Bollywoodnews#NationalFilmAwards,







