सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की सलामती के लिए विधायक सविता कपूर ने की पूजा -अर्चना
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आज जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा द्वारा उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूर भाइयो की सकुशल सुरक्षित वापसी के लिए आर्य समाज मंदिर लक्ष्मण चौक पर यज्ञ हवन का आयोजन किया गया, इस यज्ञ हवन में कैंट विधायक सविता कपूर भी उपस्थित रही, इस दौरान विधि विधान से यज्ञ हवन कर भगवान से सुरंग में फंसे मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की गयी।

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 लोगों को सकुशल वापस निकालने के लिए राहत और बचाव का काम जारी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑगर मशीन आज काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ जाएंगे।

इस अवसर पर सुमित पांडेय मंडल अध्यक्ष, विनय गोयल पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, शेखर नौटियाल मंडल महामंत्री, विजय गुप्ता मंडल महामंत्री, हितेश सिंह कार्यक्रम संयोजक, मीनाक्षी मौर्य पार्षद, संजय सिंघल मनोनीत पार्षद, मधु जैन, रीता विशाल एवं सभी मंडल पदाधिकारी,शक्तिकेन्द्र संयोजक, समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।
#Uttarkashi Rescue#Savitakapoor#Uttarkashi#cmpushkarsinghdhami#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia#Uttarkashi Tunnel Collapse,







