भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, रांची टेस्ट में इंग्लैंड को हरा सीरीज पर कब्जा
(स्पोर्ट्स डेस्क) : रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई है. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवा कर जीत दर्ज की. भारत के लिए ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी निभाई। जुरेल 39 रन और शुभमन 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 55 रन की पारी खेली। ध्रुव ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. जो रूट की शतकीय पारी और ओली रॉबिन्सन की फिफ्टी की बदौलत टीम ने पहली पारी में 353 रन बनाए. जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी। इंग्लैंड की टीम 46 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उतरी थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में उनकी कुल बढ़त 191 रन की हुई थी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पर आर अश्विन और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने कहर ढाया. दोनों ने मिलकर 9 विकेट झटक लिए और पूरी टीम महज 145 रन पर सिमट गई. अश्विन के खाते में 5 विकेट रहे जबकि कुलदीप ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 1 बल्लेबाज को आउट किया. भारत को रांची टेस्ट मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 192 रनों का टारगेट मिला था. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कोई अनहोनी नहीं होने दी और 61 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर ली.
भारत ने बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया है। बैजबॉल इंग्लैंड के आक्रामक क्रिकेट स्टाइल को कहा जाता है। यह पहली बार है जब स्टोक्स और मैकुलम के रहते इंग्लैंड की टीम लगातार तीन टेस्ट मैच हारी है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को एक मैच बाकी रहते ही जीत लिया और 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा.
#IndiavsEngland#INDvsENG4thTest#BCCI#ICC#Teamindia#INDvsENG#RanchiTest,







