देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने बदरीनाथ सीट से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी को अपने पाले में कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया हैं । कांग्रेस के पूर्व नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी बीजेपी में शामिल हुए. भंडारी ने रविवार को कांग्रेस से त्यागपत्र देकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड चुनाव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व गढ़वाल सीट से पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

राजेंद्र भंडारी के बीजेपी ज्वाइन करने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनका (राजेंद्र भंडारी) का लंबा राजनीतिक करियर है. हमारे तरफ से किए गए विकास कार्यों के कारण वह बीजेपी में शामिल हुए हैं और वह उससे प्रभावित हैं. बीजेपी पहले से ही सभी सीटें जीतने की स्थिति में हैं. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी पांचों लोकसभा सीटें हम बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं और उनके परिवार जुड़ने से एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी. सीएम धामी ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में उनका स्वागत करते हैं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मैंने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है, जिस तरह से वह देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं, उससे मुझे प्रेरणा मिली है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे बीजेपी की नीतियों में विश्वास है. 

#RajendraBhandariJoinBJP#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElections2024#cmpushkarsinghdhami#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,