देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : जी.एम.एस मंडल कैंट विधानसभा महिला मोर्चा द्वारा टिहरी लोकसभा चुनाव कार्यालय पर भाजपा प्रत्याशी टिहरी लोकसभा माला राज्यलक्ष्मी शाह द्वारा 26 मार्च 2024 को होने वाले नामांकन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला मोर्चा पदाधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई है। नामांकन दाखिल करने के कार्यक्रमों में केंद्रीय नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांचों संसदीय सीटों पर जनसभा कराना चाहती है। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर ने कहा की पीएम मोदी और भाजपा के पक्ष में उत्तराखंड में शानदार माहौल है। हम सब मोदी का परिवार हैं, इसलिए सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए पांचों सीट उनकी झोली में अर्पित करना है।

बैठक की अध्यक्षता रीता विशाल मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा की गई।

बैठक में सविता कपूर, विधायक कैंट एवं ओ,पी कुलश्रेष्ठ, विधानसभा प्रभारी, डॉ उदय सिंह पुंडीर, सह संयोजक, हरीश कोहली, सह संयोजक, डॉ मनवीर बिघाणा विधानसभा विस्तारक, सुमित पांडेय,  मंडल अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElections2024#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,,