(स्पोर्ट्स डेस्क): आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत आज से हो रही हैं, पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होगी . आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. खास बात यह है कि विराट कोहली और एमएस धोनी दोनों इस मैच में बतौर खिलाड़ी उतरेंगे. दोनों ने अपनी अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दी है. सीएसके और आरसीबी की टीम में दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं और दोनों के ही पास विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा पूल है। दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देते हैं। यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्म करते नजर आएंगे. ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर एआर रहमान परफॉर्म करते नजर आएंगे. वहीं, उनके साथ सिंगर सोनू निगम, एक्टर टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करते दिखेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी अब ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है. CSK को 5 बार IPL चैंपियन बना चुके एमएस धोनी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से एक दिन पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और ऋतुराज को इसकी जिम्मेदारी सौंपी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसी संभालेंगे.

#ChennaisuperKingsvsRoyalChallengersBangalore#IPL2024OpeningCeremony#IPL2024#CSKvsRCB#ViratKohli#MSDhoni ,