देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने इंतजार खत्म करते हुए मंगलवार को 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।  हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इस साल उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में एक लाख 15 हजार 606 छात्रों ने परीक्षा दी है, तो वहीं इंटरमीडिएट में 94 हजार 748 छात्र शामिल हुए थे. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी को शुरू होकर 16 मार्च तक चली थी. हाईस्कूल में जेबीएसजीआइसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा की कंचन जोशी ने 97.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने अनुक्रमांक की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।

#UttarakhandBoardResult#UttarakhandBoardResult2024#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Uttarakhand,