(बॉलीवुड डेस्क): कंगना रनौत की इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-'स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत. कंगना रनौत की इमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' नया पोस्टर देखने के बाद फैंस इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कंगना रनौत ने मंगलवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘इंमरजेंसी’ का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने पोस्टर की झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, ‘स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें साल की शुरुआत. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद एपिसोड की विस्फोटक गाथा. इमरजेंसी दुनियाभर के सिनेमाघरों में 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी.’ पिछले महीने लोकसभा चुनाव की वजह से फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टाल दी गई थी. कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ की राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने फिल्म में लीड रोल भी निभाया है. इस मूवी की रिलीज डेट कई बार खिसकाई गई है. पहले ये मूवी 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी.

#EmergencyReleaseDate#KanganaRanaut#Bollywoodnews,