AFG vs PNG: अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को रौंदा
(स्पोर्ट्स डेस्क) : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 29 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से रौंद दिया. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पापुआ न्यू गिनी की टीम ने 96 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड, यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना पड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप C से क्वालीफाई करने वाली अफगानिस्तान दूसरी टीम है. इस ग्रुप से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड का सफर यहीं समाप्त हो गया। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. नवीन उल हक ने 2 विकेट चटकाए. नूर अहमद को एक सफलता मिली. पापुआ न्यू गिनी के केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए हैं. अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 101 रनों का टारगेट था. अफगान बल्लेबाजों ने केवल 15.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अफगानिस्तान ने 3 विकेट पर 101 रन बनाते हुए 29 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली.
#T20worldcup2024,







