(स्पोर्ट्स डेस्क)  : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मुकाबले में  जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया हैं , इस मैच में शुभमन गिल और अर्धशतक के बीच 156 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। यशस्वी 93 रन और गिल 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने भारत को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए सिकंदर रजा ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों में 46 रन बनाए. इस दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाए. मरुमानी ने 32 रनों की पारी खेली. वेस्ले ने 25 रनों का योगदान दिया. ब्रायन बेनेट 9 रन बनाकर आउट हुए. मेयर्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत के लिए खलील अहमद ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन दिए. तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.

#BCCI#Teamindia#sportsnews#IND vs ZIM#India vs Zimbabwe 4th T20,