यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने संभाला पदभार
लखनऊ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया। बता दें कि मनोज कुमार सिंह सीएम योगी के बेहद भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं. बता दें कि कुछ महीने पूर्व कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालने के दौरान मनोज कुमार सिंह को शासन की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था. उनकी छवि तेज तर्रार अफसरों में मानी जाती है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अब तक के कार्यकाल में मनोज कुमार सिंह पर लगातार भरोसा जताया है. कोविड काल में पहले टीम 11 और फिर टीम 9 में शामिल मनोज कुमार सिंह ने गाँवों में कोविड प्रसार को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इससे पहले मनोज कुमार सिंह ललितपुर, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत और मुरादाबाद के जिलाधिकारी रह चुके हैं। ग्राम विकास आयुक्त की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी उन्होंने निभाई। मुरादाबाद के मंडल आयुक्त भी रहे हैं।
#UP#UPNews#Lucknownews#ChiefSecretaryManojKumarSingh,







