'द बकिंघम मर्डर्स' का पोस्टर रिलीज
(बॉलीवुड डेस्क): 'द बकिंघम मर्डर्स' फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने सोमवार को दो पोस्टर शेयर करते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए 'द बकिंघम मर्डर्स' फिल्म का एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए, इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है - 'हम ये बताने में रोमांचित महसूस कर रहे हैं कि 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है.' करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बकिंगम मर्डर्स' में अब तक के सबसे अलग किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म ने अपने दिलचस्प पोस्टर के साथ एक्साइटमेंट का माहौल बना दिया है, जो इसकी गहरी और थ्रिल से भरी दुनिया की झलक देता है. ऐसे में दर्शक इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाने के लिए बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
#TheBuckinghamMurdersPosterRelease#TheBuckinghamMurders,







