देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी। 10 मार्च को ही सरकार किसकी बनेगी यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, प्रदेश में मतगणना को लेकर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी कवायद तेज कर दी है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजधानी देहरादून में बैठक कर 10 मार्च को लेकर मंथन किया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही बीजेपी की राजधानी दून में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई थी और आज कांग्रेस की भी बड़ी बैठक इसी मुद्दे पर राजधानी दून में आयोजित की गई है। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित तमाम दिग्गज शामिल हुए। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद से ही कांग्रेस पोस्टल बैलट को लेकर तमाम सवाल उठा रही है। ऐसे में पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं और ख़ासतौर पर एजेंट को जागरूक किया जा रहा है कि मतगणना के दौरान वह पोस्टल बैलट पर अपनी निगाहें रखें। हालांकि इस बीच जितने भी स्ट्रांग रूम हैं वहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ता 24 घंटे ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। राजधानी दून में हुई इस बैठक में सभी को मतगणना के दौरान चौकस रहने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पार्टी के विधायकों को ले करके भी कांग्रेस काफी संवेदनशील बनी हुई है। 

#uttarakhandbjp, #uttarakhandcongress, #election2022, #harishrawat, #cmdhami, #puskharsinghdhami, #bjputtarakhand,