टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड महज 46 रनों पर हुई ढ़ेर
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत को पहली पारी में 46 रन पर समेटने के बाद कीवी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा. रचिन रवींद्र के 134 रन और डेवोन कॉनवे (91 रन)-टिम साउदी (65 रन) शानदार अर्धशतकीय पारियों से न्यूजीलैंड की पारी 402 रन पर खत्म हुई. इसके साथ ही मेहमान टीम ने 356 रन की बड़ी बढ़त ली. भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, लेकिन दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी भारतीय टीम ही 46 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 46 रनों ढ़ेर हो गई. यह भारत का अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर है. न्यूजीलैंड के लिए मैच हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा विलियम ओरूके को 4 कामयाबी मिली. जबकि टिम साउथी ने 1 विकेट अपने नाम किया. भारत के 5 बल्लेबाज जीरो पर पवैलियन लौट गए. जबकि टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.
#IndiavsNewZealand #BCCI #Teamindia #IND#NZ,







