खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): अनुच्छेद 370 को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर भारी हंगामा हुआ, जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा और हाथापाई के बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सदन स्थगित होने के बाद भी भाजपा सदस्यों ने अपना विरोध जारी रखा। आर्टिकल 370 की बहाली पर ले गए प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे में बीजेपी के तीन विधायक घायल हो गए.लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने विधानसभा में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया था, जिसमें लिखा था कि हम अनुच्छेट 370 और 35ए की बहाली चाहते हैं. इसके बाद बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया. बीजेपी विधायक विरोध करते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीना. 

पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली की मांग को लेकर प्रस्ताव पेश किया। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि इन्होंने स्पेशल स्टेटस के तहत अपने अपने महल बनाए और कब्रिस्तान खड़े किए। इस पर नेकां के नेता भड़क पड़े। सदन में भाजपा ने नारेबाजी शुरू की। उधर नेकां के नेताओं ने भी सदन में नारेबाजी की। दरअसल बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक वापस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से धक्का-मुक्की की गई. इसके बाद मार्शल ने आर एस पठानिया और कई अन्य बीजेपी विधायकों को सदन से बार निकाले का आदेश दिया . बता दें कि विधायक खुर्शीद अहमद शेख बारामूला से सांसद सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं. राशिद को 2016 में आतंकी फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

#JammuKashmirNews #J&KAssembly #,