दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन ? आज होगा फ़ैसला !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली वासियों को उनका नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। बृहस्पतिवार यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने समारोह स्थल की सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में 3 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. यहां तीन बड़े स्टेज बनाए गए हैं, जिसपर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के दिग्गज नेता, धर्मगुरु, कलाकार आदि अलग-अलग जगहों पर बैठेंगे. एसपीजी मे रामलीला मैदान को टेकओवर कर लिया है. विधायक दल की बैठक के करीब एक दिन पहले पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया जाता है. हालांकि, बीजेपी ने अभी तक इन नामों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर अभी भी मंथन जारी है। आज शाम को इससे पर्दा उठने की उम्मीद है।
#DelhiCMNameAnnouncement #DelhiNewCM ,







