निजी विद्यालयों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निजी विद्यालयों से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिये टोल फ्री नम्बर 1800 180 4275 को विधिवत लॉन्च किया। अब कोई भी अभिभावक शुल्क संबंधी शिकायत या फिर स्कूल ड्रेस, किताबों आदि से सम्बंधित शिकायत इस टोल फ्री नम्बर पर दर्ज कर सकता है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने टोल फ्री नम्बर के लॉन्चिंग अवसर पर विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने विभाग की आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.uk.gov.in को भी लॉन्च किया। विभागीय वेबसाइट पर विभाग से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। मंत्री ने कहा, इस नंबर पर अभिभावक प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9ः30 से शाम 5ः30 बजे तक कॉल करके अपनी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। निदेशालय स्तर से सक्षम अधिकारी दर्ज शिकायतों का हर दिन मूल्यांकन कर संबंधित जिले के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजेंगे। वहीं, संबंधित जिले के अधिकारी प्राप्त शिकायत का निराकरण करते हुए निदेशालय को रिपोर्ट करेंगे।
पिछले कई दिनों से अभिभावकों की निजी स्कूलों के शुल्क बढ़ाने, स्कूल ड्रेस एवं महंगी किताबें थोपे जाने की विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसे देखते हुए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है।
#DhansinghRawat #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







