लखनऊ, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : वक्फ बोर्ड को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अब माफियागिरी नहीं चलेगी, महाकुंभ की तैयारी के दौरान वक्फ बोर्ड ने दावा किया था कि कुंभ की भूमि उनकी है। यह माफिया बोर्ड बन गया था। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी मनमानी पर लगाम लगा दी है। 

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में निषाद राजा गुह्य की जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने वक्फ बिल और महाकुंभ पर बोलते हुए तीखी टिप्पणी की. सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला करते हुए उस पर भूमि अतिक्रमण का आरोप लगाया और कहा कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर उसके  मनमाने दावे अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. वक्फ बोर्ड शहरों में भूमि पर निराधार दावे करता रहा है. कुंभ मेले की तैयारियों के दौरान भी उन्होंने घोषणा की कि आयोजन की भूमि उनकी है. तब हमें पूछना पड़ा - क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है?

#waqfbill #WaqfAmendmentBill #UPNews #CMYogi,