सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने पहले ही दिन मचाया धमाल !
(बॉलीवुड डेस्क): दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने गदर 2 के बाद एक बार फिर से जाट बनकर धमाकेदार वापसी की हैं. सनी देओल की नई एक्शन फिल्म 'जाट' आज देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. गदर और गदर 2 के बाद एक बार फिर सनी देओल का ये एक्शन अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जाट ने इस साल रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों में छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स को छोड़कर सभी फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म में विलेन के किरदार में हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं. सनी देओल की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यू भी आने शुरू हो चुके हैं.
#JaatBoxOfficeCollection #SunnyDeol,







