यूपीआई का सर्वर डाउन होने से यूजर परेशान
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : देशभर में यूपीआई में बड़ी तकनीकी खराबी देखी जा रही है. इससे यूजर डिजिटल लेनदेन नहीं कर पा रहे. अचानक आई रुकावट से यूपीआई पेमेंट पर असर पड़ा है. यूपीआई के प्रभावित होने से बहुत से यूजर पेमेंट नहीं कर पाए. यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तकनीकी खराबी की वजह से यूपीआई सर्विस अस्थायी रूप से ठप हो गई, जिससे लाखों यूजर्स की ट्रांजैक्शन फेल हो गईं। यह लगातार तीसरी बार है जब बीते दो हफ्तों में यूपीआई में ऐसी बड़ी तकनीकी समस्या आई है। इससे पहले 26 मार्च और 2 अप्रैल को भी इसी तरह की परेशानी रिपोर्ट की गई थी। यूपीआई की तरफ से इस हालिया समस्या पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई. लेकिन पिछले कुछ दिन में कई बार रुकावट का सामना करना पड़ा.
#UPIdown #UPI ,







